Duniya Sharma Jaayegi Lyrics from kanhalyrics the movie Khaali Peeli has sung by Nakash Aziz, Neeti Mohan with music of this Dj Hindi Song given by Vishal-Shekhar and Duniya Sharma Jayegi song lyrics are written by Kumaar. The song video starring by Ishaan, Ananya Panday and directed by Maqbool Khan.
हे आज कल दिल साला
बाउंस करे है मेरे सीने में
मिलने लगी है तू
जबसे इश्क़ महीने में
तुझमे है जो फीलिंग
है वो हर कमीने में
आँख जो मिला लूँ भीगे
ख्वाब पसीने में
भड़कीली नखरीली
चमकीली लचकीली
तू जो कमर ये हिलायेगी
हो तेरा देख के नखरा
ये दुनिया शर्मा जाएगी
हो तेरा देख के नखरा
ये दुनिया शर्मा जाएगी
गर्ल गर्ल गर्ल डार्क चॉकलेट तेरी
आँखें चेहरा तेरा ब्लिंक करे
बॉय बॉय बॉयज़ चेप्नापन छोड़ पीछे
रॉंग नंबर रिंग करे
ठंडी ठंडी आहें
जब तू है भर्ती
हवा में जैसे मिंट उडे़ है
बॉय तेरा मेरा कुछ नहीं होना
क्यूँ तू ओवर-थिंक करे
पेहनुंगी झुमके वो मरूँगी ठुमके जो
तौबा तबाही मच जायेगी
मुझे देख के फीर तोह
ये दुनिया
ये दुनिया शर्मा जाएगी
ओह तेरा देख के नखरे
ये दुनिया शर्मा जाएगी
हे लोकल छोरी से
यूँ ग्लोबल गोरी हाये तू बनके
देसी धुन पे आज मारे लैटिन ठुमके
लंडन भी पेरिस भी
नाचेंगे वेनिस भी
तू जो कामरिया हिलायेगी
हो तेरा देख के नखरा
ये दुनिया शर्मा जाएगी
हो तेरा देख के नखरा
ये दुनिया शर्मा जाएगी